जब से वनप्लस(One Plus) मोबाइल कंपनी ने दुनिया में अपने मोबाइल फोन लॉन्च करना शुरू किया है तब से लगातार वनप्लस कंपनी ऊंचाइयों की ओर बढ़ती चली जा रही है बात करें वनप्लस कंपनी की तो यह कंपनी 16 दिसंबर 2013 को दुनिया के बाजार में आई थी तब से लेकर यह कंपनी लगातार दुनिया के बाजारों में धूम मचाती जा रही है!
वनप्लस कंपनी के अभी लॉन्च हुए स्मार्टफोन की बात करें तो वनप्लस कंपनी ने अपना 5G स्मार्टफोन वनप्लस नोर्ड 5G ( Oneplus Nord 5G)लॉन्च किया है जिसमें ग्राहकों को 8GB Ram और 128GB Storeg मिलता है बात करें अमेज़न(Amzon) प्राइस की तो यह स्मार्टफोन Amzon पर ₹27999 में उपलब्ध है!
आपको बता दें वनप्लस कंपनी ने यह फोन 12Gb Ram और 256GB Storeg में भी लॉन्च किया है लेकिन स्मार्टफोन भारत के बाजारों में मौजूद नहीं है!
बात करें Oneplus Nord 5G की खासियत की तो इस फोन में आपको 48mp + 8mp + 5mp + 2mp का Rear Camera साथ ही 1080P Video क्वालिटी मिलती है बात करें Frunt Camera की तो इसमें 32Mp +8Mp यानी 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है वो भी 4K वीडियो पिक्चर क्वालिटी के साथ!
बात करें डिस्प्ले साइज(Display Size) की तो आपको इस Oneplus Nord 5G में 6.44 Inch Amoled Display आपको 2400 * 1800 Pixels Resoluation के साथ मिलती है !
अगर सिम कार्ड की बात करें तो Oneplus Nord 5G में हमें एक सिम 5G के साथ तथा दूसरा SIM Card 4G के साथ मिलेगा !
बात करें फोन की बैटरी की तो हमें इस फोन में 4115MAH की बैटरी मिलेगी!