#releesdrkafeelkhan हुआ सोशल मिडिया पर ट्रेंड बढी सरकार की मुश्किल-
जैसा की आप सभी को पता हैकि डॉ कफील खान पर सरकार ने रासुका (NSA) लगा दिया है! डॉ कफील खान को सरकार ने CAA और NRC पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप मे गिरफ्तार किया था उसके बाद से वो लगातार जेल मे बंध है! डॉ खान के परिवार के लोग लगातार जमानत याचिका लगा रहा है लेकिन उनको अभी तक जमानत नही मिल पाई है !
डॉ खान के समर्थको ने चलाया ट्रेंड-
आपको बतादे की कुछ दिनों से लगातार डॉ खान के समर्थक फेसबुक ट्वीटर पर ट्रेंड चला रहे हैकि डॉ खान को रिहा करो!! डॉ खान के समर्थको का कहना हैकि डॉ खान ने कोई गुनाह नही किया है तो उनपर रासुका क्यों लगा दी गयी है !
डॉ खान ने जारी किया जेल से एक पत्र –
डॉ खान ने जेल से एक पत्र जारी करते हुए लिखा कि हमारे बैरक को शाम को 6 बजे बंद कर देते है . फिर सुबह तक उसी बैरक में रहना होता है . 12 घंटे उस बैरक में बिताने के बाद फिर आप थौड़ा बहुत इधर उधर टहल सकते हो. हमारे बैरक की क्षमता 60 लोगों की है लेकिन कभी- कभी उसमें 150 कभी 180 हो लोग हो जाते थे और वहां केवल एक ही टॉयलेट है !!